जौनपुर में भी चार इलाके hotspots के रूप में चिह्नित, सभी को किया गया सील

जौनपुर में भी चार इलाके hotspots के रूप में चिह्नित, सभी को किया गया सील











जौनपुर में भी चार इलाके कोरोना के हॉटस्पॉट मानते हुए सील कर दिये गए हैं। शुक्रवार को यहां मजिस्ट्रेटों की तैनाती करते हुए आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई। यहां अब सामनों की होम डिलेवरी होगी। इन चारों इलाकों में कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए थे। इससे पहले बुधवार को सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश में 15 जिलों के हॉटस्पॉट क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया था। 


इन क्षेत्रों में बैंक, आवश्यक वस्तुओं, सब्जी की दुकानें भी पूरी तरह से बंद रहेंगी। सरकार ने आगरा के 22, गाजियाबाद में 13, लखनऊ में 12, गौतमबुद्धनगर में 12, कानुपर नगर में 12, वाराणसी में 4, शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में एक, बुलंदशहर में 3, बस्ती में 3, फिरोजबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 3 और सीतापुर में एक क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया था। अब जौनपुर के चार स्थान शामिल हो गए हैं। 


जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव के केस संज्ञान में आए हैं। चार इलाकों बदलापुर के देवरिया गांव, नगर पालिका जौनपुरके फिरोसेपुर, लाल दरवाजा क्षेत्र और बड़ी मस्जिद को सील करने का फैसला किया गया है। इन स्थलों पर पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की टीम, सेनेटाइजेशन टीम एवं आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की टीम को ही आने जाने की अनुमति दी गई है। इन इलाकों में आवश्यक वस्तुओं जैसे फल, सब्जी, खाद्यान्न, अंडा आदि के लिए चिन्हित ठेले होंगे। संबंधित क्षेत्र एरिया में सैनिटाइजर का कार्य नगर पालिका और संबंधित ब्लाकों द्वारा कराया जाएगा। संबंधित रिजर्व अधिकारी बिना जिलाधिकारी की अनुमति के जिले से बाहर नहीं जाएंगे।


वहीं, जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के 18वें दिन शुक्रवार को शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। बड़ी मस्जिद, अटाला मस्जिद, सब्जी मंडी अन्य इलाकों में जुटने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गयी है। सुबह पुलिसवालों ने अखबार बांटने वाले हाकारों के साथ दुव्यर्वहार किया। कुछ स्थानों पर उनकी पिटायी की। यह जानकारी जब जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को हुई तो उन्होंने गाइडलाइन जारी कर दी। इसके बावजूद पुलिस दुव्यर्वहार करने से बाज नहीं आ रही है। 


जिलाधिकारी ने गाइड लाइन जारी करते हुए कहा कि थ़ोक और रिटेलर की किराना की दुकानें खुली रहेंगी। इन दुकानों के जो कर्मचारी आ रहे हैं उन्हें आने दिया जाए और जो दुकानदार थोक की दुकान पर खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं उनको भी आने दिया जाय। केवल इतना पालन होना हो कि दुकानों पर आम नागरिक उपभोक्ता सामान न खरीदेंगे। वह फोन करके अपना सामान का आर्डर देंगे और उनके घर पर ही दुकानदार सामान भेजेंगे।



लॉकडाउन के इलाकों में डीएम ने जारी की गाइड लाइन


मीडियाकर्मी और अखबार बांटने वाले हाकर को कोई नहीं रोकेगा
बैंक के स्टाफ दूध विक्रेता को कोई नहीं रोकेगा
सब्जी के ठेले वालों को कोई नहीं रोकेगा
अस्पताल के डाक्टर और उनके स्टाफ नहीं रोके जाएंगे
थोक और फुटकर किराना दुकानदार अपनी दुकान पर जा सकेंगे
दवा की दुकानें 24 घंटे खुली रहेगी, खरीदने वाले न रोके जायं
खाद्यान्न सामग्री से लदी हुई गाड़ी और वितरण करने वालों को न रोकें
खाद्यान्न पैकेट व सामग्री वितरण करने वाले को कोई कहीं नहीं रोकेगा
आटा चक्की खुली रहेगी उन्हें कोई बंद न कराए














  •  

  •  

  •  

  •