वाराणसी में पांच साल में ही धंस गई सीमेंट और सरिया से बनी आरसीसी सड़क

वाराणसी में पांच साल में ही धंस गई सीमेंट और सरिया से बनी आरसीसी सड़क











वाराणसी में सारनाथ से शहर की ओर आने वाले पंचक्रोशी चौराहा के समीप पांच साल पहले बनी आरसीसी सड़क मंगलवार रात धंस गई। इससे हादसा तो नहीं हुआ लेकिन सुबह से लेकर देर शाम तक एक लेन प्रभावित रहने से जाम लगा रहा। इसका निर्माण वीडीए ने कराया था। सीसी रोड धंसने की शहर में यह पहली घटना बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि डामर की तुलना में कई गुना ज्यादा खर्च के बाद बनने वाली सड़क की मियाद भी कई दशक बताई जाती है लेकिन पांच साल में ही धंसना बड़े घोटाले की ओर इशारा करता है।


चौराहे के पास लगभग 25 मीटर की दूरी तक सड़क धंस गई है। माना जा रहा है कि भारी वाहन गुजरने से सड़क धंस गई। आशापुर से पंचक्रोशी सब्जीमंडी तक वीडीए की ओर से आरसीसी सड़क का निर्माण 2014-15 में किया गया था। बताया जा रहा है कि नीचे पाइप लाइन डालने में की गई लापरवाही के कारण चौराहे के पास मिट्टी धंसकती रही। इसके कारण ही अचानक रात में सड़क धंस गई। वीडीए के जोनल सचिव परमानंद यादव ने बताया कि जेई से मौका मुआयना कर इसकी जांच कराई जाएगी।


स्थानीय लोगों का कहना है कि आशापुर-पंचक्रोशी सब्जी मंडी तक सड़क निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। व्यवसायी लक्षमण जायसवाल का कहना है कि सड़क जब से बनी, खराब होती गई। रामचंद्र जायसवाल ने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी थी। उदयलाल ने कहा कि सड़क के नीचे सीवर पाइपलाइन गुजरी है। नीचे से मिट्टी का कटाव हो गया, इससे सड़क धंस गई। अशोक यादव ने कहा कि इसके लिए संबंधित विभाग जिम्मेदार है।














  •  

  •  

  •  

  •