मऊ में हुए हादसे को ओवैसी ने संसद में उठाया, फास्ट हुआ प्रशासन

मऊ में हुए हादसे को ओवैसी ने संसद में उठाया, फास्ट हुआ प्रशासन


मऊ में मधुबन नगर पंचायत के पांती में प्रधानमंत्री आवास योजना से नवनिर्मित मकान की सीढ़ी ढहने से मकान मालिक की मौत का मामला संसद में उठते ही प्रशासन फास्ट हो गया। मामले की जांच का आदेश दे दिया गया। एसडीएम लालबाबू दुबे ने मौके पर पहुंचकर जांच की।  


प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मधुबन के नगर पंचायत पांती में जगदीश (55) के मकान के निर्माण का कार्य अभी चल रहा था। एक फरवरी को अचानक पूरी सीढ़ी भरभरा कर गिर गई और जगदीश उसमें दब गए। परिवार के लोगों की चींख पुकार सुन आसपास के लोग मदद को पहुंचे और सीढ़ी के मलबे से उन्हें किसी तरह बाहर निकाला। उपस्थित परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुबन में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।


प्रधानमंत्री आवास योजना पर प्रश्न चिह्न खड़ा करते हुए हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने संसद में सवाल किया कि आखिर कैसे एक लाभार्थी की मौत प्रधानमंत्री आवास गिरने से हो गई। इसके बाद शासन की ओर से संज्ञान लिया गया और जांच का आदेश दिया गया। मंगलवार को एसडीएम लालबाबू दुबे को मामले की जांच के लिए भेजा गया। उन्होंने अपनी रिपोर्ट सरकार को भेज दी है।